सदर विधायक दयाराम चौधरी ने डूडा के चौपाल में गिनाई उपलब्धियां, नागरिकों से बनाया संवाद

बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शनिवार को नव सृजित नगर पंचायत मुण्डेरवा के अहरा मोड़ पर जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा आयोजित चौपाल में नागरिकों से सीधा संवाद बनाया। कहा कि लम्बे समय से लोग मांग कर रहे थे कि मुण्डेरवा को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाय वह पूरा हुआ। उन्होने चौपाल में शामिल लोगों से पूंछा कि केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं। कहा कि पूरा प्रयास होगा कि मुण्डेरवा नगर पंचायत संसाधनों से लैश हो और लोगों को इसका लाभ मिले। विधायक दयाराम चौधरी ने आवास, शौचालय, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड सहित केन्द्र और प्रदेश के अनेक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया। चौपाल में जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिला था उनका फार्म भरवाया गया।
विधायक ने आश्वस्त किया कि अति शीघ्र उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होने  चौपाल में आये लोगों से कहा कि कोरोना का टीका निःशुल्क लगवाया जा रहा है, लोग निर्भय होकर टीका अवश्य लगवा लें।चौपाल में डूडा के यदुवंश चौधरी ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, अजय कुमार श्रीवास्तव, रामकेश चौधरी, रवि श्रीवास्तव, अजय पाण्डेय, अच्युतानंद शुक्ला, आशीष चौधरी, अभिषेक शुक्ला,गणेश चौधरी, राघव पांडेय, अभिषेक पाण्डेय,जगदम्बा चौधरी,राजेन्द्र चौधरी, खुद्दी तिवारी, राम कुमार तिवारी, कौशल गुप्ता, सत्य प्रकाश जायसवाल, पवन चौधरी, इन्द्र मणि राय लालचंद चौधरी, बजरंगी चौधरी सहित अनेक  लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने