बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे प्रशासन व आलापुर विधायक अनीता कमल द्वारा वितरित किया गया खाद्य सामग्री

बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए
राहत व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- विधायक अनीता कमल

अंबेडकरनगर। जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र माझा कम्हरिया में क्षेत्रीय विधायक अनीता कमल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री वितरित किया।आलापुर विधायक अनीता कमल , उपजिलाधिकारी  आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य प्रशासनिक अफसरों के साथ आलापुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुँचकर राहत सामग्री का वितरण किया ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव तहसीलदार बृजेशवर्मा, क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टमटा  समेत स्थानीय सीओ सर्किल के तीनों थानाध्यक्ष, पशु डॉक्टर द अम्बरीष वर्मा, एवं तहसील के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों के साथ बाढ़ प्रभावित गांव माझा कम्हरिया, आराजी देवारा, कल्लू का पुरवा आदि ग्रामवासियों को राहत सामग्रियों का वितरण किया गया।  
इस मौके पर विधायक अनीता कमल ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए राहत व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी नौका संचालकों एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं में लगे कर्मियों को भी पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिया गया है । इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल,पूर्व विधायक त्रिवेणी वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश चंद्र शुक्ल    अमितगिरी भंवरनाथ विश्वकर्मा समाजसेवी व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी  राजेसुल्तानपुर मोहम्मद शाहिद अंसारी, विवेक सिंह,मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी और वही उपस्थित  एसआई  कृपा शंकर यादव कांस्टेबल  मनोज यादव  राजू यादव आकाश यादव सचिननागर महिला कास्टेबल सहित सैकड़ों ग्रामीण व गणमान्य लोग  मौजूद रहे।

और नया पुराने