संतकबीरनगर। हमारे देश मे 65% से अधिक आबादी युवाओं की है, आसपास नज़र दौड़ाने पर 30 से 35 वर्ष के युवाओं की संख्या सबसे अधिक नजर आती है,युवाओं में राष्ट्रभक्ति और धर्म जागरण के जरिये उन्हें पार्टी से जोड़ मजबूत राष्ट्र की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सकता है,युवाओं में ऊर्जा की कोई कमी नही बस उन्हें सही राह दिखाकर उनमें राष्ट्रीयता का भाव पैदा कर उन्हें पार्टी से जोड़ने की जरूरत है जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर से आदरणीय महाराज योगी जी की सरकार बने। उक्त बातें हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही। नव नियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष को बधाई देने के साथ लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि देश विरोधी, समाज विरोधी ताकतों का सामना सिर्फ युवा ही कर सकता है इसलिए सभी युवाओं के मन मस्तिष्क में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना होगा। बीजेपी नेता वैभव ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग जहां देश के खिलाफ बोल रहे हैं वही कुछ लोग समाज मे नफरत फैला रहें हैं, कुछ देश विरोधी लोग देश मे मौजूद पर्याप्त संसाधनों की निंदा करते हैं जिनका मुकाबला सिर्फ राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत युवा ही कर सकता है। साथ ही हम सबकी भी ये जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग भी श्रधेय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा जो सुविधाएं जो व्यवस्थाएं लोगों के लिए उपलब्ध कराए हैं उसके बारे में सभी को अवगत कराएं।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल