(जितेन्द्र्र पाठक) संतकबीरनगर। जनपद के सीकरी गांव के प्रधान अनिल देव चौधरी ने लामबंद होकर अपने गांव के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। अनिल देव चौधरी ने कहा कि भारी बरसात हो जाने के कारण सीकरी गांव में फसलों की अत्याधिक क्षति हुई है।उन्होंने कहा गांव के किसानों की पूरी तरह से फसल नष्ट हो गई है।
प्रधान अनिल देव चौधरी ने कहा कि बार-बार लेखपाल भारत भूषण यादव को सूचना देने के बाद भी वो गांव में सर्वे नहीं कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सीकरी 3 गांव से मिलकर बना है जिसमें 2 राजस्व गांव के धान की फसल बाढ़ की वजह से नष्ट हो गई है जहां ग्राम वासियों के सामने जीवन यापन करने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। अनिल देव चौधरी ने कहा कि समाज सेवा के लिए ग्राम प्रधान बना हूं गांव के हर विकट स्थितियों का सामना करता रहूंगा व जनता के हित में सदैव तत्पर रहूंगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल