बस्ती। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसान अब आनलाईन आवेदन कर सकेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है। वे बैंक एवं विभागीय अधिकारियों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति तथा जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की संयुक्त बैठक को कलेक्ट्रेट में सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि जिले के सभी 1185 गॉव में बैंक सखी तैनात हो गयी हैं। उनके माध्यम से ग्रामीणों को बैंक का कार्य कराने में सुविधा होगी।उन्होने दुग्ध, मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराये। समीक्षा में उन्होने पाया कि जिले में कुल 81210 कार्ड बनाने का लक्ष्य है, जिसमें से 34307 नये एवं 46903 रिनिवल के है। इसके सापेक्ष अभी तक 43403 कार्ड बनाये गये है। मत्स्य पालन के लिए 313 कार्ड बनाने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 90 पत्रावलिया विभिन्न शाखाओं को भेजी गयी है, इसमें से केवल 15 स्वीकृत हुयी है। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अधिक आवेदन पत्र भेजवाने का निर्देश दिया है।उन्होने ऋण जमानुपात की समीक्षा किया, जो जिले में 41.55 है। प्रदेश स्तर से 60 प्रतिशत का मानक निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने उद्योग तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजनाओं की समीक्षा किया तथा दिसम्बर माह तक शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होने पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना की समीक्षा किया तथा समाज कल्याण अधिकारी को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्म निर्भर निधि योंजना की समीक्षा कर लम्बित 678 पत्रावलियों को अगले एक माह में निस्तारित करने का उन्होने निर्देश दिया है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल