अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी लिमिटेड, टांडा सुपर थर्मल पावर स्टेशन केे अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही ने नैगमिक सामाजिक दायित्व -सामुदायिक विकास के अन्तर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश को शव वाहन हस्तांतरित किया।
शव वाहन का हस्तांतरण कार्यक्रम, मुख्य अतिथि सैमुअल पाॅल एन., आई.ए.एस., जिलाधिकारी, अम्बेडकर नगर एवं विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पाॅल ने एनटीपीसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय को सौपा गया यह वाहन जिले के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओम प्रकाश ने एनटीपीसी टांडा को धन्यवाद दिया और कहा कि इस शव वाहन से निर्बल वर्ग के लोगो को काफी राहत मिलेगी। हस्तांतरण के उपरांत परियोजना प्रमुख सिंह ने कहा कि एनटीपीसी टांडा सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहता है, और इसी कड़ी में यह वाहन जिला चिकित्सालय को सौंपा जा रहा है।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अशोक कुमार कन्नोजिया, जिला विकास अधिकारी विरेन्द्र सिंह, एनटीपीसी टांडा के उपमहाप्रबंधक (आर.एंड आर.) परवेज खान, एवं कलक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश