बस्ती। एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) के अन्तर्गत शोरूम तथा दुकान खोलने के लिए ऋण दिया जायेंगा। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने दी है। उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद का चयनित उत्पाद फर्नीचर एवं सिरका है।उन्होने बताया कि इस उद्योग सेवा एवं व्यवसाय में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्ति आवेदन के पात्र होंगे तथा जनपद के मूल निवासी हो एवं शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। ऐसे लोग शोरूम एवं दुकान खोलने के लिए वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं शपथ पत्र अनिवार्य होगा। इसमे 20 लाख तक 25 प्रतिशत मार्जिन मनी की छूट दी जाएगी तथा अधिकतम 20 लाख तक की छूट प्रदान की जाएगी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल