लिबास फैशन हब का समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ फीता काटकर किया उद्घाटन

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का हुआ जोरदार स्वागत
आशीर्वाद स्वरुप डॉ उदय ने हजारों रुपए की खरीदारी कर दुकान का किया शुभारंभ

(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। महिलाओं और बालिकाओं को फैशन की दुनिया में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिले के गोला बाजार में स्थित लिबास फैशन हब आज भव्य शुभारंभ किया गया। दुकान का उद्घाटन जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने फीता काटते हुए किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का दुकान संचालक ने फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डॉ उदय ने हजारों रुपए की खरीदारी करते हुए अपने चाहने वालों में वस्त्र का वितरण किया।
आपको बता दें कि जिले के गोला बाजार में स्थित लिबास फैशन हब का आज भव्य शुभारंभ किया गया। संचालक ने दुकान के उद्घाटन के लिए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया था जैसे ही डॉ उदय का काफिला गोला बाजार स्थित लिबास फैशन हब पर पहुंचा तो सैकड़ों युवाओं ने डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। डॉ उदय ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र के भावी चेयरमैन प्रत्याशी युवा समाजसेवी दानिश खान के साथ फीता काटते हुए दुकान का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान डॉ उदय दुकान से हजारों रुपए की खरीदारी करते हुए अपने चाहने वालों ने वस्त्र का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ उदय ने कहा कि निवास फैशन हब खुल जाने से जहां महिलाओं और बालिकाओं को सस्ते दामों में अच्छे कपड़े मिल जाएंगे और खरीदारी के लिए बाहर शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान अजय पांडे, रविंदर यादव, दयाराम कनौजिया, राघवेंद्र तिवारी, भाजपा नेता मंटू राय, सुभाष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने