नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आज फीता काटकर उद्घाटन करेंगे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

जिले के डुमरी स्थित पंडित अंबिका प्रताप नारायण डिग्री कॉलेज में आयोजित होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
हर सप्ताह जिले के विभिन्न गांवों व कस्बों में आयोजित होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर- एमडी डा.उदय

(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर।-जिले में निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए तो वहीं स्वास्थ्य शिक्षा तथा स्वास्थ्य को बेहतर ढंग से बनाये रखने हेतु क्षेत्रवासियों का ख्याल रखने वाले सूर्या हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ.उदय प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिले के डुमरी स्थित पंडित अंबिका प्रताप नारायण डिग्री कॉलेज में मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया जायेगा।
आपको बता दे कि पूर्वांचल में शिक्षा और स्वास्थ्य शिक्षा का स्तम्भ कहे जाने वाले जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी द्वारा  जिले के डुमरी स्थित पंडित अंबिका प्रताप डिग्री कॉलेज में मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं जहाँ सूर्या हास्पिटल एंड पैरामेडिकल कालेज कुशल चिकित्सकों द्वारा डुमरी व अगल-बगल के करीब दर्जनो गांवो के लोग इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायेगे। एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सम्बंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर वो काफी गंभीर है कोविड-19 काल में आमजन की स्थिति कही ज्यादा खराब हुई हैं ऐसे में जो गरीब असहाय धन के अभाव में अपना ईलाज किसी कुशल चिकित्सक से नहीं करा पा रहे है वो लोग इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर अपना ईलाज कराये। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी दी जायेगी। उन्होंने मेगा स्वास्थ्य शिविर में लोगो से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की हैं।

और नया पुराने