सदर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लिया आशीर्वाद

जिले में मुख्यमंत्री के आगमन पर अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुँचे सदर विधायक जय चौबे
सदर विधायक  और जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया भब्य स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन जिले को मिली बड़ी सौगात

(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन जिले के लिए वरदान साबित हुआ। जनपद को मिली बड़ी सौगात। वही मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर पहुँचते ही सदर विधायक जय चौबे ने आशीर्वाद प्राप्त किया। योगी आदित्यनाथ ने सदर विधायक को स्नेह देते हुए पीठ थपथपाई। लोगो ने कहा कि जिले में सदर विधायक जय चौबे की कोई सानी नहीं है। अपनी दरियादिली और जिले के विकास पुरूष के रूप में जाने जाते हैं।
सदर विधायक के मंच पर पहुचते ही उनके समर्थकों ने योगी महाराज और जय चौबे के लगाए नारे। मुख्यमंत्री ने जिला  के लोगो को 24 वर्षो बाद एक बड़ी सौगात जिला कारागार के रूप में दी है,जल्द ही बस्ती जनपद से कैदियों को जिले में शिफ्ट कर दी जाएगी । इसके साथ ही साथ सीएम योगी आदित्य नाथ ने 219 करोड़ के 106 परियोजनाओं का लोकार्पण के साथ ही 26 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ़ जय चौबे और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।। वही सदर विधायक ने कहा कि महाराज जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के साथ साथ हर नागरिक सुरक्षित महसूस कर रहा है।

और नया पुराने