गुड मॉर्निंग अभियान : घुड़सवार पुलिस के साथ एसएसपी ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों का जाना हाल

गोरखपुर। गुड मॉर्निंग अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा द्वारा घुड़सवार पुलिस के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम, छात्र संघ चौराहा, पैडलेगंज सहित नौकायन का भ्रमण किया गया तथा मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बातचीत की गई । घुडसवारी करते समय पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के द्वारा सड़क के दोनो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने व खराब पडे सीसीटीवी को सही कराये जाने की योजना के संबंध में सैर पर निकले लोगो से चर्चा की गयी जिसका लोगों ने पुरज़ोर समर्थन किया।  लोगो से वार्ता के क्रम में मोटरसाइकिल पर स्टंट दिखाने वालों की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल लगाये जाने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामगढताल को निर्देशित किया गया । भ्रमण के दौरान एक साइक्लिंग क्लब के सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को अपनी गुड मोर्निंग टीम के साथ आगामी रविवार के दिन अपने समूह में साइकिल चलाने हेतु अमंत्रित किया जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया।

और नया पुराने