(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ला के निर्देशन में दिनांक 17/18.09.2021 को जनपद के विभिन्न स्थलों पर विधिक कार्यक्रमों का विशेष अभियान चलाया गया। इस विधिक जागरूकता सम्बन्धी विशेष अभियान में तालुका मेंहदावल, धनघटा एवं खलीलाबाद के पदेन सचिव/तहसीलदार पैनल लायर एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण आदि की सहभागिता रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार के नेतृत्व में ए0डी0आर0 भवन पर उपस्थित आम जनमानस को ए0डी0आर0 तंत्र के लाभ, तहसीलों में लोक अदालत के आयोजन, कोविड-19 से बचाव एवं पीड़ितों के अधिकारों के बावत जानकारी दी गयी एवं पम्पलेट बांटा गया एवं तालुका विधिक सेवा समिति धनघटा के पदेन सचिव/तहसीलदार द्वारा ’’मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा पीड़ित महिलाओं हेतु विधिक सहायता क्लीनिक के बावत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी प्रकार तालुका विधिक सेवा समित मेंहदावल में भी नालसा द्वारा जारी 11 स्कीमों के बावत जानकारी प्रदान की गयी। उक्त साक्षरता शिविर हरिकेश कुमार सचिव/न्यायिक अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अगुवायी में किया गया। साक्षरता शिविर में तीनो तालुकाओं के तहसीलदार शशांक शेखर, रत्नेश तिवारी, निशा श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभाग करते हुए अभियान के तहत सामान्य जन को विधिक जानकारी /जागरुकता /प्रदान किया। इस मौके पर अधिवक्तागण, पी एल वी गण, कमर्चारी गण, रिटेनर लायर, आदि सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहें उदयभान, लंलन,चन्द्र भूषण चौवे,बैजनाथ, त्रिलोकी सिंह, मुलायम, राजकुमार, अमन, आदित्य कुमार गौतम, प्रदीप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल