जनपद में 25 सितम्बर को मनाया जायेंगा गरीब कल्याण दिवस - सीडीओ

बस्ती जनपद में गरीब कल्याण दिवस दिनॉक 25 सितम्बर को मनाया जायेंगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होने बताया कि इस दिन समस्त विकास खण्डों में गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दी जायेंगी।
उन्होने बताया कि गरीब कल्याण दिवस पर जनआरोग्य मेले का आयोजन किया जायेंगा। इसमें आमजन को स्वास्थ्य परीक्षण, आयुषमान कार्ड का वितरण तथा कोविड टीकाकरण कराया जायेंगा। इसके अलावा सभी प्रकार के ऋण, कृषि यंत्र, पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामाग्री, धात्री महिलाओं एंव कुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरित किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, उज्ज्वला-2 योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन दिये जाने की व्यवस्था की जायेंगी। साथ ही विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेशन के कैम्प आयोजित किए जायेंगे। गरीब बालिकाओ के विवाह के लिए संचालित योजना का लाभ दिया जायेंगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने इसके लिए सीएमओ, पीडी, उपायुक्त, श्रम एवं रोजगार, एनआरएलएम, पशुपालन, कृषि, जलनिगम, आपूर्ति, सेवायोजन, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, प्रोबेशन, दुग्ध विकास, श्रम, महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज, सहकारिता, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, कौशल विकास, मत्स्य, लीड बैंक तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को मेले के संबंध में आयोजन में आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया है कि कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के संबंध में निर्गत गाईड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

और नया पुराने