(जितेन्द्र पाठक ) संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर राजकुमार शर्मा ने बताया है कि आजादी की 75 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में वाणिज्य सप्ताह 2021 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद स्तर पर दिनांक 25 सितम्बर 2021 को मंगलम मैरेज हॉल, मगहर रोड, संत कबीर नगर में पूर्वान्ह 11 बजे से एक्सपोर्टस कानक्लेव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक्सपोर्टस/उद्यमी/उद्यमी संगठन एवं स्टेकहोल्डर्स द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद के ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के अंतर्गत आच्छादित उत्पाद एवं अन्य औद्योगिक इकाईयों द्वारा उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय हब के रूप में प्रोत्साहित/विकसित करने के उद्देश्य से वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'एक्सपोर्टस कानक्लेव' का आयोजन 25 को
bySarvesh kumar Srivastav
-
0