संत कबीर नगर में भीषण सड़क हादसा : खड़ी कंटेनर मे पीछे से घुसी एम्बुलेंस, 2 की मौत 3 घायल

(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर। खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र कांटे
बूधा कला पेट्रोल पम्प के पास शनिवार के भोर मे एक कंटेनर खड़ी थी। प्राइवेट एम्बुलेंस दिल्ली से शव लेकर एक ही परिवार के पांच लोग बिहार जा रहे थे तभी खड़ी कंटेनर मे पीछे से  भिड़ गए। भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कांटे पुलिस ने किसी तरह कार से दोनो शवों को बाहर निकाला l जबकि तीन घायलों को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया ।
दुर्घटना इतना भयानक थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। एम्बुलेंस  पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पाकर कांटे चौकी प्रभारी बृज मोहन सिंह , सिपाही कोमल प्रसाद आदि मौके पर पहुंच गए। काफी कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों और शव को बाहर निकाला
गया। घटना में सिर्फ एक 25 वर्ष की युवती 27 वर्षीय लड़का  और कार चालक बचे हैं जिनकी हालत बेहद गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है । पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
और नया पुराने