जिला जज की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने की श्रृंखला में बैठक
(जितेन्द्र पाठक )संत कबीर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कान्त शुक्ला की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने की कार्य योजना पर चर्चा हेतु जनपद न्यायालय के मीटिंग हाल में बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव से सम्बन्धित कार्यक्रमों की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुये उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुँचाने के संबंध में सभी सम्बन्धित विभाग अपनी सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार द्वारा दी गई।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी लोक अदालत /अपर जिला जज अनिल कुमार वशिष्ठ, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, परियोजना निदेशक/ जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारीर डा0 श्वेता त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल