बस्ती । जनपद में कृषि एवं बागवानी आधारित व्यवसाय को बढावा देने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अन्तर्गत मौनपालन प्रशिक्षण केन्द्र पर अल्पकालीन मौन पालन प्रशिक्षण की व्यवस्था है। उक्त जानकारी संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती ने दी है। उन्होने बताया है कि 12 सप्ताह का यह प्रशिक्षण दिनॉक 16 सितम्बर से 15 दिसम्बर 2021 तक होगा तथा यह प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेंगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 08 पास होना आवश्यक है तथा किसी भी आयु के पुरूष एवं महिलाए भाग ले सकती है। उन्होने बताया कि मौनपालन प्रशिक्षण में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी संयुक्त निदेशक, कार्यालय में स्थित मौनपालन अनुभाग से सम्पर्क कर निर्धारित रूप-पत्र पर दिनॉक 16 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल