(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अवगत कराया है कि जनपद में दादरा, ठुमरी, व गजल विधाओं में विशेष प्रतिभावान एवं विशिष्ट गायक को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ से सम्मानित किया जाना है। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रूपये 05 लाख की धनराशि का पुरस्कार अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया है कि बेगम अख्तर पुरस्कार प्राप्त करने हेतु ऐसे कलाकार जिनकी आयु 40 वर्ष के कम न हो तथा गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो, निर्धारित प्रारुप पर 15 अक्टूबर 2021 तक आवेदन पत्र जिलाधिकारी कार्यालय मे प्रस्तुत करें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल