संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के
क्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार ने सर्व सर्वसाधारण को सूचित
किया है कि मेजर ध्यान चंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय 14
वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 अगस्त 2021 को स्पोर्ट्स
स्टेडियम संतकबीरनगर में होना था परंतु अत्यधिक वर्षा होने व खेल मैदान में
पानी होने के कारण स्थगित कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि जिसका
आयोजन दिनांक 28 सितंबर 2021 को प्रातः 9 बजे से किया जाएगा जनपद संत कबीर
नगर के समस्त विद्यालयों/क्लबों को 14 वर्षीय बालकों की हॉकी टीम को भाग
लेने की सूचना आयोजन तिथि से 1 दिन पूर्व स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर
में देना होगा। भाग लेने वाले टीम की प्रविष्टि निःशुल्क है तथा खेल विभाग
द्वारा विजेता/उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल