बस्ती | जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने 5 सितम्बर को 1240 राशन कार्डो को निरस्त कर दिया| शहरी क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से ऊपर और ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख से ऊपर परिवार की वार्षिक आय होने वालो के पूर्ति निरीक्षकों की रिपोर्ट पर जिला पूर्ति अधिकारी ने ऐसे समस्त राशन कार्डो को निरस्त कर दिया है | जिसमे बहादुरपुर ब्लॉक के 134,बनकटी के 258 ,दुबौलिया के 26 ,गौर के 21 ,कप्तानगंज के 98 ,कुदरहा के 136 ,रामनगर 1,सल्टौआ गोपालपुर में 115,साऊंघाट में 72 ,बस्ती में 67, नगर पालिका में 13 ,अवैध 7,हर्रैया 23 , अन्य जिले के 28,परसरामपुर 50,रामनगर 118 ,रुधौली 58,विक्रमजोत 15 इन सभी राशन कार्डो को निरस्त कर दिया गया है |
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल