पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मनाया गया अमर शहीद भगत सिंह का 114 वां जन्म दिवस

बस्ती। अमर शहीद भगत सिंह का 114 वां जन्म दिवस पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में समिति के प्रांतीय  अध्यक्ष एवं जिला एकीकरण समिति के सदस्य सरदार जगबीर सिंह की अध्यक्षता में गुरु गोविंद सिंह स्मृति चौक कंपनी बाग बस्ती के कैंप कार्यालय में श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं समस्त मानव कल्याण के लिए प्रार्थना भी की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरदार जगबीर सिंह ने कहा शहीद भगत सिंह का जन्म पंजाब के लायलपुर जो अब पाकिस्तान में है पंगा गांव में 28 सितंबर 1907  को हुआ था। इनके पूर्वजों में भी देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की भावना कूट-कूट कर भरी थी। देश के ऐसे अमर बलिदानी में शांति की पुंज शहीदे आजम सरदार भगत सिंह का नाम इतिहास के पृष्ठों में अमर वीर सेनानी के रूप में आता है। उन्हें शहीद-ए-आजम इसलिए कहा जाता है क्योंकि देश की आजादी के लिए शहीद होने वालों में वे श्रेष्ठ थे। वह शहीद 23 मार्च 1931 में लाहौर के सेंटर जेल में हुए थे अपनी और जोश के साथ फांसी का फंदा भगत सिंह देश के नौजवानों को पैगाम दे गए, क्रांति की मशाल जला गए।
इस अवसर पर फल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में दिनेश चंद्र पांडे, सरदार  हरदीप सिंह,  अमृतपाल सिंह, सरवन मनदीप सिंह, सतनाम सिंह, सत्येंद्र सिंह, नींबू लाल, जय राम, प्रेमचंद, रामानंद, रवि सिंह, सत्येंद्र कुमार कनौजिया, विनोद, खालिद, दुर्गेश सिंह, अमरदीप सिंह, मोहम्मद साहब, शिव प्रकाश चौधरी, गंगाराम, समाज सेवक राजकुमार सहित तमाम लोग शामिल रहे।

और नया पुराने