पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विधायक संजू देवी के कैम्प कार्यालय पर निःशुल्क आंखों के आपरेशन शिविर का उद्घाटन

अम्बेडकर नगर। करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा श्रोत श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय के जन्मजयंती के अवसर पर टांडा विधायक संजू देवी के कैंप कार्यालय पर विधायक प्रतिनिधि व मण्डल अध्यक्ष दान बहादुर यादव के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर निःशुल्क आंखों के आपरेशन शिविर का उद्घाटन हुआ।
इस अवसर श्याम बाबू ने बताया कि भाजपा का लक्ष्य ही सेवा है और इसी सेवा की खातिर हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों को देश के नाम बलिदान कर दिया था आज उनके सपने को साकार करने का यह एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज जिस महामानव का जन्म जयंती है उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर सरकार सभी तरह की योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने का काम कर उन्हें खुशहाल करने का संकल्प पूरा कर रही है।
शिविर में 170 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें मोतियाबिंद की जांच में 35 लोग पाएं गए है जिनका आप्रेशन होना है उन्हें बस द्वारा अयोध्या भेजकर भोजन, रहना, आप्रेशन लेंस की व्यवस्था बिल्कुल निःशुल्क होगा। शिविर की व्यवस्था में विजयपाल, सूरज, श्रीकृष्णा, दीपक, नितिन, शनि, अभिषेक आदि रहे।

और नया पुराने