05 सितम्बर से शुरू होगा नि:शुल्‍क राशन वितरण, मिलेगा प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्‍न

बस्ती सितम्बर, 2021 के प्रथम चक्र का नि:शुल्‍क वितरण 05 सितम्बर से प्रारंभ होगा, जो 15 सितम्बर तक चलेगा। इस वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजनान्‍तर्गत अन्‍त्‍योदय तथा पात्र गृहस्‍थी दोनों योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेंहू व 02 किग्रा0 चावल, कुल 05 किग्रा0 खाद्यान्‍न नि:शुल्‍क प्राप्‍त होगा। किसी भी कार्डधारक से खाद्यान्‍न का कोई मूल्‍य नहीं लिया जायेगा। आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त न कर सकने वाले लाभार्थियों को मोबाइल ओ0टी0पी0 पर खाद्यान्‍न वितरण की तारीख 15 सितम्बर 2021 रहेगी। कार्डधारक पोर्टबिलिटी के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकेंगे। विक्रेता पोर्टबि‍लिटी का मध्यवर्ती चालान पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकेंगे। कार्डधारक अपने विक्रेता से उपरोक्‍त तिथियों पर सम्‍पर्क कर खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकते हैं।

और नया पुराने