बस्ती। मूक बधिरता निवारण निःशुल्क स्क्रीनिंग शिविर 04 सितम्बर शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से जिला अस्पताल में आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार ने दी है। उन्होने बताया कि इस शिविर में शून्य से पॉच वर्ष तक के मूक बधिर बच्चे आ सकते है। उन्होने बताया कि इस शिविर में निःशुल्क स्क्रीनिंग करके कॉक्लियर इम्पलाण्ट सर्जरी के लिए पंजीकरण किया जायेंगा। उन्होने बताया कि स्व0 डॉ0 एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल, ई0एन0टी0 फाउण्डेशन कानपुर द्वारा अनुरोध किए जाने पर जिला चिकित्सालय में इस शिविर का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ एवं एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होने सभी एमओआईसी, सीएचसी एंव पीएचसी को निर्देशित किया है कि मूक बधिर बच्चों को आर0बी0एस0के0 टीम सहित शिविर में भेजे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल