जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किया स्मार्ट फोन, पोषण ट्रैकर व एम0पी0आर0 की फीड़िग में होगी आसानी

बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी समर्पित वास्तविक समय आधारित निगरानी (आई0सी0टी0- आर0टी0एम0) प्रणाली योजना का शुभारम्भ लखनऊ में करते हुए उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन वितरित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इससे आगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओ एवं मिनी आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहायता मिलेंगी।
बस्ती जिले में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने पोषण अभियान के अन्तर्गत के ब्लाक सभागार सदर में आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन वितरित किया। उन्होने कहा कि पहले जो समस्या रजिस्टर भरने में आती थी, अब वह स्मार्ट फोन द्वारा फीड़िग कर दूर किया जायेंगा तथा पोषण ट्रैकर व एम0पी0आर0 की फीड़िग में आसानी होगी। इस अवसर पर कार्यकत्री राबिया बानों, सुन्दरी देवी, उर्मिला चौधरी, बीना देवी, राधिका गौड़, नन्दनी, मीरा श्रीवास्तव, पुष्पा देवी, अंजु त्रिपाठी, संगीता गौड़, चन्द्रकला चौरसिया, आशा देवी, कुशलावती देवी, मायावती, मोहनी यादव, किरन, नीलम श्रीवास्तव, आशा श्रीवास्तव, रंजना चौधरी एवं मंजू देवी को स्मार्ट फोन वितरित किया गया।  
जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने बताया कि जिले में कार्यरत 2234 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए स्मार्ट फोन प्राप्त हो गया है, जिसे सभी सीडीपीओ के माध्यम से शीघ्र ही वितरित कराया जायेंगा। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, बीडीओ प्रभाशंकर चौबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, सीडीपीओ, अपर संख्यिकी अधिकारी, नागेन्द्रमणि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन ए0डी0ओ0 प्रशान्त खरे ने किया।

और नया पुराने