(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर।आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला में जनपद में आज भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 134वी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने उनकी चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का जन्म 1887 में जनपद अल्मोड़ा में हुआ था। पंडित जी उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के चौथे गृहमंत्री भी रह चुके हैं। उन्होनें हमारे देश में हिंदी भाषा को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित किया और देश की आजादी में भी पंडित जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव चौरी चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती के अवसर पर आज जनपद के विभिन्न कार्यलयो एवं विद्यालयों में लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा देश समाज एवं आजादी के प्रति उनके त्याग एवं आदर्शों को याद किया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल