धान की बिक्री के लिए कृषकगण खाद्य विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करायें पंजीकरण
बस्ती। जनपद में समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान की खरीद 01 नवम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक की जायेंगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि धान की बिक्री के लिए कृषकगण खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण करा लें।
उन्होने बताया कि किसान भाई पंजीकरण के समय अपने आधार कार्ड में दिये गये मेबाइल नम्बर ही अंकित कराये। यदि मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक नही है तो एक सप्ताह के भीतर वर्तमान मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड को लिंक कराये। इससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 को भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।
उन्होने बताया कि पंजीकरण किसी भी सहज जनसुविधा केन्द्र, साईवर कैफे या स्वयं से खाद्य विभाग के पोर्टल पर कराया जा सकता है। पंजीकरण के लिए कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर आवश्यक होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2021 तक पूरी कराये।
इस संबंध में डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी ने बताया कि किसान भाई अपनी कम्प्यूटराइज्ड खतौनी का खाता संख्या पंजीकरण में दर्ज कर अपने कुल रकबे को एवं बोये गये धान के रकबे को अंकित करेंगें तथा अपने हिस्सेदारी की सही-सही घोषणा पंजीकरण में करेंगे। उन्होने अपील किया है कि किसान भाई अपना बैंक खाता सीबीएस बैंक में ही खुलवाये व आईएफएससी कोड भरने में विशेष सावधानी रखे। पीएफएमएस माध्यम से तेज गति से भुगतान कराने के लिए किसानों को चाहिए कि वे अपने एकल बैंक खाते का नम्बर पंजीकरण में दें।
बस्ती। जनपद में समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान की खरीद 01 नवम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक की जायेंगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि धान की बिक्री के लिए कृषकगण खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण करा लें।
उन्होने बताया कि किसान भाई पंजीकरण के समय अपने आधार कार्ड में दिये गये मेबाइल नम्बर ही अंकित कराये। यदि मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक नही है तो एक सप्ताह के भीतर वर्तमान मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड को लिंक कराये। इससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 को भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।
उन्होने बताया कि पंजीकरण किसी भी सहज जनसुविधा केन्द्र, साईवर कैफे या स्वयं से खाद्य विभाग के पोर्टल पर कराया जा सकता है। पंजीकरण के लिए कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर आवश्यक होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2021 तक पूरी कराये।
इस संबंध में डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी ने बताया कि किसान भाई अपनी कम्प्यूटराइज्ड खतौनी का खाता संख्या पंजीकरण में दर्ज कर अपने कुल रकबे को एवं बोये गये धान के रकबे को अंकित करेंगें तथा अपने हिस्सेदारी की सही-सही घोषणा पंजीकरण में करेंगे। उन्होने अपील किया है कि किसान भाई अपना बैंक खाता सीबीएस बैंक में ही खुलवाये व आईएफएससी कोड भरने में विशेष सावधानी रखे। पीएफएमएस माध्यम से तेज गति से भुगतान कराने के लिए किसानों को चाहिए कि वे अपने एकल बैंक खाते का नम्बर पंजीकरण में दें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल