जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने लोगों के सुख -समृद्धि के लिए किया पूजा अर्चना

भगवान की पूजा अर्चना करती हुई जिलाधिकारी दिव्या मित्तल
सभी लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें- डीएम

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव, तथा जनपदवासियों की प्राण रक्षा करने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पूर्जा अर्चना किया। ईश्वर से प्रार्थना किया- प्रभु आप मानव की रक्षा करें इस विकराल समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई सही रास्ता दिखाएं। जनपद में वैश्विक महामारी से कालकवलित हुए लोगों के प्रति श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए वे कहती हैं कि उनकी आत्मा को प्रभु आप अपनेश्री चरणों में जगह प्रदान करें। इस तरह से जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा भगवान से कामना करते हुए लोगों के सुख समृद्धि के लिए भगवान से दुआएं मांगी। जिलाधिकारी ने इस महामारी से बचाव के लिए जनपदवासियों से अपील किया कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।

और नया पुराने