जिले में कुल 446 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय, ऐक्टिव केस 1297

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि वर्तमान समय में कुल 446 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय है। इसमें से 54 बस्ती नगर, 181 बस्ती तहसील, 32 रूधौली, 44 भानपुर तथा 135 हर्रैया में बने है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 2477 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये, जिसमें से 2031 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये। शुक्रवार को कुल 26 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है तथा अवधि पूर्ण होने के कारण 34 जोन समाप्त कर दिये गये है।
जनपद-बस्ती में कोरोना की अब तक की स्थिति
(दिनांंक 30.04.2021)
अब तक लिए गये कुल सेम्पल- 427034
प्राप्त हुए- 423402
निगेटिव- 414820
पॉजीटिव- 8582
रिपोर्ट आने शेष- 3632
ठीक /डिस्चार्ज हुए- 6601
मृत्यु - 156
ऐक्टिव केस- 1297
(शुक्रवार को प्राप्त हए केस - 105)

और नया पुराने