बस्ती। 01 मार्च से अब तक जिले में कुल 9466 प्रवासी आए हैं जिसमें से 6173 लोगों की सैंपलिंग कराई गई है। उक्त जानकारी जिला अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 1298 बहादुरपुर, 1167 रामनगर तथा 1049 सल्टौवा गोपालपुर ब्लॉक में प्रवासी आए हैं। सभी 1210 गांव में गठित निगरानी समितियों के माध्यम से इन पर निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि 675 बनकटी, 677 बस्ती, 729 दुबौलिया, 516 गौर, 453 हरैया, 230 कप्तानगंज, 430 कुदरहा, 310 परसरामपुर, 519 रुधौली, 493 साऊघाट, 251 विक्रमजोत, तथा 669 बस्ती नगर क्षेत्र में प्रवासी लोग आए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 1049 में से 1027 प्रवासियों की सैंपलिंग सल्टौवा गोपालपुर में कर ली गई है। बहादुरपुर में 563, बनकटी में 327, बस्ती में 229, दुबौलिया में 393, गौर में 410, हरैया में 250, कप्तानगंज में 172, कुदरहा में 270, परसरामपुर में 219, रामनगर में 681, रुधौली में 444, साऊघाट में 349, विक्रमजोत में 183 तथा अर्बन में 656 प्रवासियों की सैंपलिंग की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कुल 678 लोग होम कोरन्टाइन है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल