डीएम की अध्यक्षता में प्राइवेट अस्पताल संचालकों के साथ हुई बैठक, कोविड अस्पताल संचालित करने के संबंध में किया गया विचार विमर्श

(जितेन्द्र पाठक)  संत कबीर नगर।  कलेक्ट्रेट में जनपद के प्राइवेट नर्सिंग होम/अस्पतालों के संचालकों के साथ जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड अस्पताल संचालित करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिसमें खलीलाबाद के स्पर्श हॉस्पिटल, पटेल हॉस्पिटल, शिखा हॉस्पिटल, अशोका हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, बंधवा हॉस्पिटल एवं सूर्य इंटरनेशनल हास्पिटल के संचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कोई भी अस्पताल तत्काल कोविड-19 हास्पिटल चालू करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि कोविड-19 के संचालन हेतु मेडिकल स्टाफ यथा एम.डी./एम.एस. /एनेस्थिसिया विशेषग्य/पैरामेडिकल स्टाफ / नर्स / वार्ड ब्वॉय/वेंटिलेटर/ कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलेंडर/ आईसीयू बेड आदि की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है । सभी संचालकों को निर्देशित किया गया कि अगले 4 दिनों में उपर्युक्तानुसार  उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा सीएमओ अथवा जिला प्रशासन को कोविड-19 हास्पिटल संचालन हेतु अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी, प्रभारी सीएमओ, सीएमएस, एसडीएम, प्रशिक्षु एसडीएम तथा अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।
और नया पुराने