(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि जिस तरह हम अपने मां पर आंच आने पर मर मिटने को तैयार हो जाते हैं इसी तरह हम सब धरती मां के लिए सजग रहे। अपने आसपास पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के लिए अन्य लोगों को तथा खुद भी जागरूक रहे ओर लोगो को भी जागरूक करे ताकि हमारा जीवन बचा रहे। उक्त विचार व्यक्त करते हुए राजकीय कन्या इण्टर कालेज खलीलाबाद की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने कहा किर पृथ्वी पर समस्त प्राणी की जीवन बचाने की हम सबकी जिम्मेदारी है। आज जिस तरह पृथ्वी को हर तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है लगातार हम लोग अपने स्वार्थ में पेड़ों की कटाई, या जलादोहन करने से धरती के बिगड़ते संतुलन और बढ़ते प्रदूषण की वजह से पर्यावरण बिगड़ रहा है। लोग अपने चंद स्वार्थ में धान और गेहूं की डंठल जलाकर पर्यावरण की क्षति पहुंचा रहे है।
ईश्वर ने पृथ्वी पर हम सब के जीवन को सरल बनाया है, लेकिन हम सब जीवन जीने की कला को ही भूल कर लगातार पर्यावरण का नुकसान कर रहे हैं। आप भी ईश्वर की इस नेमत की करे हिफाजत, बनाये सुंदर पृथ्वी, तभी रहेंगे हम सेहतमंद और खुशहाल। जब होगी हरी भरी धरती तभी होगा यह खुशहाल जीवन। अगर आगे आने वाली पीढ़ी को हम जीवित रखना चाहते है तो हम सब को इस प्यारी सी धरती को बचाना होगा। धरती को बचाने की हम सब की जिम्मेदारी है। आइए हम सब पृथ्वी की रक्षा कर अनमोल जिंदगी बचाएं क्योकि जीवन अनमोल है।
ईश्वर ने पृथ्वी पर हम सब के जीवन को सरल बनाया है, लेकिन हम सब जीवन जीने की कला को ही भूल कर लगातार पर्यावरण का नुकसान कर रहे हैं। आप भी ईश्वर की इस नेमत की करे हिफाजत, बनाये सुंदर पृथ्वी, तभी रहेंगे हम सेहतमंद और खुशहाल। जब होगी हरी भरी धरती तभी होगा यह खुशहाल जीवन। अगर आगे आने वाली पीढ़ी को हम जीवित रखना चाहते है तो हम सब को इस प्यारी सी धरती को बचाना होगा। धरती को बचाने की हम सब की जिम्मेदारी है। आइए हम सब पृथ्वी की रक्षा कर अनमोल जिंदगी बचाएं क्योकि जीवन अनमोल है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल