बस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती
सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने त्रिस्तरीय पंचायत
निर्वाचन में जिला पंचायत के सदस्यों का नामांकन स्थल विकास भवन सभागार एवं
पूरे परिसर का भ्रमण करके निरीक्षण किया। उन्होंने विकास भवन में कार्यरत
सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा बैंक कर्मियों को अपना परिचय पत्र अपने पास रखने
का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि नामांकन के दौरान 17 एवं 18 अप्रैल
को विकास भवन में काफी लोगों के आने की संभावना है। इस दृष्टि से मुख्य
मार्ग पर बैरिकेटिंग की जाएगी तथा सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। इस
दौरान प्रत्याशी, उनके प्रस्तावक, कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व यूनियन
बैंक में आने वाले लोगों को ही आने-जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास भवन सभागार में जिला पंचायत सदस्य का नामांकन प्राप्त करने के साथ-साथ मतगणना के पश्चात परिणाम घोषणा तक संपूर्ण कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए सभागार को अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान नियमित रूप से विकास भवन परिसर को सैनिटाइज कराया जाएगा। यहां पर आने जाने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। संपूर्ण कार्यवाही भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के गाइड लाइन के अनुसार संपन्न कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ0 राजेश प्रजापति एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास भवन सभागार में जिला पंचायत सदस्य का नामांकन प्राप्त करने के साथ-साथ मतगणना के पश्चात परिणाम घोषणा तक संपूर्ण कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए सभागार को अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान नियमित रूप से विकास भवन परिसर को सैनिटाइज कराया जाएगा। यहां पर आने जाने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। संपूर्ण कार्यवाही भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के गाइड लाइन के अनुसार संपन्न कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ0 राजेश प्रजापति एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल