कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समिति का गठन

बस्ती कोविड-19 महामारी से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने एक समिति का गठन किया है। यह समिति ऑक्सीजन संबंधित संपूर्ण व्यवस्था तथा उपयोगिता सुनिश्चित कराएगी। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तथा अल्प समय में ही इसकी व्यवस्था वाहन द्वारा किया जाना है। इस परिवहन में ईंधन एवं वाहन पर खर्च का भुगतान संबंधित अस्पताल द्वारा किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई इस समिति में उप जिलाधिकारी सदर मो0नं0-9454415903, तहसीलदार सदर मो0नं0-9454415909, जिला प्रशिक्षण अधिकारी मो0नं0-8765957373, डीपीआरओ मो0नं0-7906193150, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मो0नं0-8005441346, जिला पूर्ति अधिकारी मो0नं0-7839564733 तथा ओपेक कैली चिकित्सालय के डॉक्टर अवधेश चैधरी मो0नं0-9415193455 नामित किए गए हैं।
 उन्होने उप जिलाधिकारी सदर एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी को आक्सीजन से संबंधित सम्पूर्ण व्यवस्था/उपलब्धता सुनिश्चित कराने का दायित्व सौपा है। साथ ही डाॅ0 अवधेश चैधरी को ओपेक कैली अस्पताल में आक्सीजन की उपलब्धता तथा प्रति घण्टे हुए खपत एवं रिजर्ब उपलब्धता की जानकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को आक्सीजन के लोडिंग/अनलोडिंग हेतु सफाई कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाने, तहसीलदार सदर आक्सीजन गैस आपूर्ति करने वाले विभिन्न एजेन्सियों पर निगरानी तथा लेखपालों की ड्यिूटी लगाने एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को आक्सीजन की आपूर्ति हेतु मांग करने पर 05 मिनट के अन्दर वाहन की व्यवस्था कराने तथा भुगतान हेतु बिल संबंधित अस्पताल को भेजने का एवं जिला पूर्ति अधिकारी को आक्सीजन गैस के परिवहन हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा उपलब्धत कराये गये वाहन में पर्याप्त ईधन की व्यवस्था तथा भुगतान हेतु बिल संबंधित अस्पताल को भेजने का दायित्व दिया है।
उन्होने जिला प्रशिक्षण अधिकारी को समुचित रिकार्ड-कीपिंग तथा कौन से रिफरल से किस अस्पताल को कितने सेलेण्डर किस वाहन के माध्यम से उपलब्ध कराये गये एवं इसके लिए अतिरिक्त वाहन पर हुये व्यय-भार के लेखा-जोखा का दायित्व दिया है।

और नया पुराने