पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर साप्ताहिक लॉकडाउन का लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक ने लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु मास्क, ग्लब्स का प्रयोग करने व सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु  किया जागरूक

संतकबीरनगरवैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत वायरस के चैन को तोड़ने हेतु शासन के निर्देशन पर लगाये गए साप्ताहिक लॉकडाउन का पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा भ्रमण जायजा लिया गया । भ्रमण के दौरान कस्बा खलीलाबाद के मेहदावल बाईपास, मधुकुंज तिराहा, बरदहिया चौकी, बरदहिया बाजार आदि जगहों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त भी किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्रोन कैमरे के मदद से शहर के लॉकडाउन का जायजा लिया गया, तथा लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु मास्क, ग्लब्स का प्रयोग करने व सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया गया इस दौरान उपजिलाधिकारी खलीलाबाद  राजनरायण त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्र,तहसीलदार खलीलाबाद  राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। इसी क्रम में समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कस्बा/क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है साथ ही साथ जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक रूप से विचरण करते हुए पाए जा  रहे हैं उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
और नया पुराने