जिलाधिकारी ने कर्फ्यू / लॉकडाउन अवधि में सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की अपील किया

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी व्यापारी बंधुओं से अपील किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार शुक्रवार सायं 8:00 बजे से मंगलवार की प्रातः 7:00 बजे तक कर्फ्यू / लॉकडाउन घोषित किया गया है इस अवधि में केवल आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई यथा सब्जी, फल, दूध, दवाएं आदि सुचारू रूप से जारी रहेंगी, इनके अतिरिक्त अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों/ दुकानों को पूर्णतः बंद रखना है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट्स, बार, शॉपिंग कांप्लेक्स, तरणताल, स्टेडियम, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल इत्यादि इस अवधि में पूर्णतः बंद रहेंगे।  उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक/ राजनीतिक/ खेल /मनोरंजन/ अकादमी/ सांस्कृतिक/ धार्मिक उत्सव के भीड़ एवं सभाओं को प्रतिबंधित किया गया है।
उन्होंने जनपद की सम्मानित जनता एवं व्यापारी बंधुओं से अनुरोध किया है कि उपर्युक्त भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन कर कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं तथा मानव एवं मानवता को जीवित रखने में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करे।
और नया पुराने