जागरूकता का दिखने लगा असर, लोग अब करने लगे है़ मास्क का प्रयोग

संतकबीरनगर। यह जागरूकता का ही असर है कि लोग अब मास्क का प्रयोग करने लगे है। इसके अलावा सुरक्षित रहने के लिए सेनेटाइजर एवं सुरक्षात्मक उपायां को अपनाने लगे हैं। यह अलग बात है कि बाजारों में भीड़ है और दो गज की दूरी का पालन न हो रहा हो लेकिन लोग सचेत अवश्य हैं। जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर ने विकराल रूप धारण किया है उससे लोगों के मन में खौफ तो है ही।  लेकिन जागरूकता आयी तो लोग बचाव के साधन तो अपना ही रहे हैं।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा लोगों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने की अपील भी की जा रही है। जिसका असर भी है कि लोग अब मास्क का प्रयोग करने लगे हैं। जागरूकता का ही परिणाम है कि लोग अब हर जगह मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था देने का प्रबन्ध भी किया जा रहा है। ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
लोगों से अपील भी की गयी है कि भीड-भाड़ से बचें। लेकिन दो दिवसीय लाकडाउन के बाद जिस तरह से पुनः सड़कों पर भीड़ दिखाई देती है उसमें सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावित हो रहा है़। जरूरी यही है कि बिना जरूरत घर से न निकलें और कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए तभी इस आपदा से निपटने में सफल हो सकते हैं।

और नया पुराने