त्रिस्‍तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना, बवाल करने वालों पर लगेगा रासुका

गोरखपुर। पंचायत चुनाव में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में कुल 20 केंद्रों पर मतगणना होगी। यहां सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम रहेंगे। प्रत्‍येक मतगणना केंद्र पर त्रिस्‍तरीय सुरक्षा घेरे की व्‍यवस्‍था रहेगी। इसके अलावा चुनाव के दौरान जिन गांवों विवाद हुआ है, वहां भी पुलिस का ध्‍यान रहेगा। एसएसपी ने सभी बीट कांस्‍टेबलों रिपोर्ट मांगी है, जिन गांवों में भी विवाद की आशंका रहेगी, उसके इर्द-गिर्द गांवों में पहले से फोर्स तैयार रहेगी।पंचायत चुनाव के लिए मतगणना आगामी दो मई को होने वाली है, लेकिन पुलिस ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है।जिले में कुल 20 मतगणना केंद्र हैं। प्रत्‍येक केंद्रों पर त्रिस्‍तरीय सुरक्षा घेरा बनाये जाने की तैयारी चल रही है। मतगणना केंद्र के बाहरी हिस्‍से व भीतरी हिस्‍से में पुलिस बल मौजूद रहेगा। इसके अलावा आइसोलेटेड क्षेत्र में पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। बाहरी हिस्‍सा केंद्र से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर होगा। मतगणना केंद्र के भीतर सिर्फ वही प्रत्‍याशी जा सकेंगे, जिनकी मतगणना होगी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि चुनाव को लेकर अब तक जिन गांवों में विवाद हुए हैं, वहां भी पुलिस का ध्‍यान रहेगा। जगह-जगह मारपीट, उपद्रव फैलाने, गोली चलाने के आरोप में 200 से अधिक व्‍यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका था। इन पर अब गैंगस्‍टर की कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा अन्‍य संदिग्‍ध गांवों पर भी विशेष नजर रहेगी। बीट कांस्‍टेबलों से रिपोर्ट मांगी जा रही है कि कहां विवाद की आशंका है। एसएसपी का कहना है कि मतगणना अथवा उसके बाद चुनाव को लेकर गांवों में विवाद करने वालों को किसी भी हाल में बख्‍शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो उनके विरुद्ध रासुका की भी कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने