एसपी ने खलीलाबाद कस्बे का किया भ्रमण, लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की

- बिना मास्क के घूम रहे लोगों का किया गया चालान
- एसपी ने स्ट्रांगरुम का किया गया निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कस्बा खलीलाबाद का भ्रमण किया। जिसमें बिना मास्क के चलने वाले लोगों का चालान किया गया। सभी से अपील की गयी कि शासन द्वारा निर्धारित किये गये कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें, अनावश्यक घरों से न निकलें, सभी लोग सुरक्षित रहें । यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी पुलिस कर्मी बिना मास्क के ड्यूटी न  करें, सभी मास्क अवश्य लगायें एवं लोगों से 02 गज दूरी बनाकर रखें। उसके बाद एसपी ने बीपीएसएन इंटरनेशनल अकादमी खलीलाबाद पर पहुंचकर वहां स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था चेक किया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा ड्यूटीरत कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया।

और नया पुराने