डीएम व एसपी ने कोरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

संतकबीरनगर।  कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम के दृष्टिगत जनपद संतकबीरनगर के अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को कोरेंटाइन करने के लिए बनाये गये कोरेंटाइन सेंटर का जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत बने कोरेंटाइन सेंटरों में पॉलीटेक्निक विद्यालय, बालूशासन बघौली, आईटीआई, भुजैनी, चौधरी रिजार्ट कांटे, राजग्लोबल एकेडमी, नवीन मंड़ी चौकी, सेंट थॉमस स्कूल नेदुला चौराहा, ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल औधोगिक औद्यौगिक क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा सभी से अपील से की गयी कि मास्क लगाकर ही आपस मे बातचीत करें व बातचीत करते समय एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी रखें, हाथों को बार-बार साबुन व साफ पानी से धुलें, लोग अपने-अपने घरों मे रहें बाहर न निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें । पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में तैनात पुलिस बल को आवश्यक हतियात बरतते हुए सुरक्षा उपकरणों के साथ कर्तव्य निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

और नया पुराने