संतकबीरनगर। बाघनगर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ शकील खान के पुत्र तनवीर अहंमद ने 13वीं रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर बनने पर परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। उनके घर बधाई देने का तांता लग गया। तनवीर अहंमद अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। जोहरा फैज ए आम गर्ल्स इंटर कॉलेज बाघनगर के प्रबंधक डा. शकील खान के पुत्र तनवीर अहमद यूपीपीसीएस 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण कर एसडीएम के पद पर चयनित हुए हैं। तनवीर का चयन पिछले साल नायब तहसीलदार के पद पर भी हुआ था। तनवीर ने एसडीम बनकर जिले और गाँव का नाम रोशन किया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल