सन्त कबीर नगर। किसानो के लिए सरकार द्वारा सुदृढ़ योजना लायी गयी है़ । प्रधानमंत्री सिचाई योजना के अन्तर्गत किसान खेत तालाब योजना का लाभ उठा सकते है़ । इस योजना का लाभ तीन किस्तो मे प्राप्त होगा । जो डी बी टी के माध्यम से किसानो के बैक खाते मे सीधे भेजी जायेगी । लघु तालाब की अनुमानित लागत 105000 मे अनुदान राशि 52500 एवं मध्यम तालाब की अनुमानित लागत 228400 मे अनुदान राशि 114200 प्रस्तावित है़ । इस बहुउद्देशीय योजना के तहत किसान मत्स्य पालन, सिंघाड़ा उत्पादन एवं खेत की सिंचाई कर जहां अपनी मालीहालत को सुधार सकते है़ वही जल संचयन कर प्रकृति सुव्यवस्था का हिस्सा बन सकते है़। तालाब के चारो तरफ की निर्माण बांध की जमीन से भी किसान अच्छा खासा आमदनी कर सकते है़ फलोत्पादन सब्जी उत्पादन सहित सहजन आदि का वृक्ष लगाकर अतिरिक्त आमदनी कर सकते है। भूमि संरक्षण अधिकारी सतेन्द्र तिवारी द्वारा योजना लाभ की जानकारी देते हुए बताया गया कि खेत तालाब योजना का लाभ पाने हेतु किसानो को आन लाइन आवेदन की प्रक्रिया को अपनाना होगा। कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन को पंजीकरण कराना होगा। पोर्टल से टोकन जनरेट कर लघु आकार के तालाब के लिए 1000 हजार व मध्यम आकार के लिए 2000 हजार रूपये जमा करने होगे । जिस खेत मे तालाब खुदवाना है़ उस खेत की फोटो सहित खतौनी निर्धारित घोषणापत्र के साथ पोर्टल पर अपलोड करना होगा । पन्द्रह दिन मे अभिलेख अपलोड न करने पर टोकन मनी जब्त कर ली जायेगी । चयन के बाद किसानो को 30 दिन की अवधि मे तालाब खुदवाना होगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल