बस्ती। तीन बार रामनगर ब्लाक प्रमुख रहे सामाजिक कार्यकर्ता रामनरेश चौधरी के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को भारतीय कुर्मी महासभा ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन् किया। महासभा के जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि अपनों में लोकप्रिय रामनरेश चौधरी का आकस्मिक निधन समाज की बड़ी क्षति है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आर.के. सिंह पटेल, शीतला पटेल, भूपेन्द्र सिंह, हरिशंकर चौधरी, राजकुमार पटेल, इं. रघुनाथ पटेल, डा. श्यामनरायन, रजनीश पटेल, विद्या सागर चौधरी, गिरजेश कुमार चौधरी, अवनीश वर्मा, राजकुमार पटेल, राजीव कुमार राजू, भगीरथ वर्मा, कपिलदेव चौधरी, प्रेमचन्द्र चौधरी पोरस आदि ने शोक व्यक्त किया है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल