डीएम हुई सख्त, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महामारी के समय यदि किसी के स्तर पर लापरवाही की जाती है तो  उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी- सीएमओ
(
जितेन्द्र पाठक ) संत कबीर नगर। जिला संयुक्त चिकित्सालय में एमसीएच ब्लॉक में कोविड-19 का चिकित्सालय संचालित है यह तथ्य प्रकाश में आया है कि हॉस्पिटल में पर्याप्त ऑक्सीजन एवं बेड उपलब्ध होने के बावजूद कोरोना संक्रमित कुछ व्यक्तियों को समय से हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया गया जिसके कारण अव्यवस्था उत्पन्न हुई । प्रकरण की जांच कराई गई जांच उपरांत लापरवाही पाए जाने पर कोविड-19 वार्ड में कार्यरत कर्मचारियों रीता चौहान, शीला देवी एवं अवधेश duty से अनुपस्थित थे, जिसकी वजह से समस्या उत्पन्न हुई और मरीज़ों को समय से अंदर नहीं लिया गया। इनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई है तथा सभी चिकित्सकों को सीएमओ की ओर से चेतावनी निर्गत की गई है कि महामारी के समय यदि किसी के स्तर पर लापरवाही की जाती है तो महामारी अधिनियम के अंतर्गत उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जिला कोविड-19 हास्पिटल में उक्त कार्य हेतु प्रत्येक 2 घंटे के लिए अलग-अलग लेखपालों की तैनाती की गई है तथा  हर 2 घंटे में एक प्रशासनिक / मेडिकल के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अस्पताल में राउंड लेकर यह सुनिश्चित करें कि सभी मरीजों को समय से उपचार उपलब्ध हो रहा है। साथ ही पुलिस को अस्पताल में पर्याप्त पुलिस बल बनाए रखने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है।

और नया पुराने