संतकबीरनगर। एसपी डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु पुलिस लाइन के पुलिस अस्पताल को पुलिसकर्मियों हेतु कोविड क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। एसपी ने क्वारंटीन सेंटर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया कि जनपद के किसी भी पुलिस कर्मी को कोरोना संक्रमण संबंधी लक्षण पाये जाने की स्थिति में प्राथमिक उपचार हेतु वर्तमान में क्वारंटीन सेंटर पर कुल 20 बेड स्थापित करने की व्यवस्था की गई है, जिसमें सैनेटाइजर, ग्लब्स, फेश मास्क, फेश शील्ड समेत प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाईयां एवं कोविड किट उपलब्ध हैं। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को कोविड -19 के प्राथमिक लक्षण दिखाई देते ही प्राथमिक उपचार शुरू किया जा सके जिससे पुलिस कर्मी गंभीर रूप से बीमारी से ग्रसित न हो सके। साथ ही पुलिस कर्मियों को गर्म पानी, काढा, भाप लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । क्वारंटीन सेंटर में चिकित्सीय सामान की आपूर्ति एवं पुलिस कर्मियों के अनुकूल वातावरण बनाने की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी लाइन्स अंबरीश भदौरिया को दी गई है ।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल