डीएम व एपी ने किया ऑक्सीजन की उपलब्धता की जांच, दिये दिशा निर्देश

संतकबीरनगर कोविड-19 बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में संयुक्त रुप से आक्सीजन की उपलब्धता की जांच की गई आक्सीजन आपूर्तिकर्ता फर्म मयूर गैस लिमिटेड के डायरेक्टर / मैनेजर व अन्य कर्मियों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम का भरोसा दिलाते हुए आक्सीजन की आपूर्ति के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी कोविड संक्रमित व्यक्ति इलाज के अभाव में न रहे तथा सभी को बेहतर उपचार मिलना सुनिश्चित हो । संतकबीरनगर पुलिस द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को बिना मास्क घर से बाहर न निकलने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है ।

और नया पुराने