निर्वाचन के लिए जनपद/ब्लाकवार सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गये

बस्ती। जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जनपद के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान/सदस्य पद के निर्वाचन कराये जाने के लिए जनपद/ब्लाकवार सहायक निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त किया है।
उन्होने 25 विभागीय अधिकारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
विकास खण्ड में नियुक्त किए गये -
सुरेश प्रसाद-परसरामपुर-मो0नं0-9305962409,
मनीष कुमार चौधरी-गौर- मो0नं0-7535937273,
गजानन्द यादव-दुबौलिया- मो0नं0-9616550501,
मुन्नेलाल पटेल-रामनगर-मो0नं0-9140109330,
संतोष कुमार श्रीवास्तव-सल्टौआ-मो0नं0- 6388416208,
संदीप वर्मा- सल्टौआ-मो0नं0-9005522450,
जय प्रकाश यादव-साॅऊघाट-मो0नं0- 6392452148,
कृष्ण कुमार मिश्र-बस्ती सदर-मो0नं0 9795676182,
अदितेन्द्र प्रताप सिंह -बस्ती सदर मो0नं0- 9415315870,
चन्दन चैधरी- बहादुरपुर-मो0नं0- 9598619891,
सत्यवान-कुदरहाॅ-मो0न0-7905727394,
संतोष कुमार सोनी-कुदरहाॅ-मो0नं0-7007671514 विकास खण्ड में नियुक्त किए गये है।
जनपद मुख्यालय पर नियुक्त किए गये-
सौरभ वर्मा -मो0नं0 -9044438194,
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव-मो0नं0 -9838416464,
ध्यानचन्द्र शेखर-मो0नं0-9451558795,
सुनील कुमार यादव -मो0नं0-9532682758,
वेदप्रकाश पाण्डेय-मो0नं0-8469588127,
आदित्य कुमार शर्मा-मो0नं0-9792330125,
अर्जुन पटेल-मो0नं0-8299152548,
जितेन्द्र कुमार-मो0नं0-7843864221,
भानुप्रताप मिश्र-मो0नं0-9415855365,
राजेश श्रीमाली-मो0नं0-9415076530,
शिवकुमार सिंह-मो0नं0- 9415887278,
जगत स्वरूप शर्मा-मो0नं0-9451273524 तथा
ओमप्रकाश-मो0नं0-9450716155 जनपद मुख्यालय पर नियुक्त किए गये है।
      उन्होने निर्देश दिया है कि समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने विकास खण्ड/जनपद मुख्यालय पर निर्वाचन की समस्त कार्यवाही/दायित्यों का आयोग के निर्देशानुसार पालन करना सुनिश्चित करें।
और नया पुराने