दूसरे राज्यों से आने वाले लोग अपनी जांच कराये तथा पॉजिटिव आने पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करे - सांसद राज्यसभा बृजलाल

- जनपद में स्थिति नियंत्रण में, किसी को कोई समस्या नहीं-जिलाधिकारी
- बार्डर पर की जा रही है एंटीजन किट/आर0टी0पी0सी0आर0 किट से जांच
सिद्धार्थनगर। कोविड-19 के दृष्टिगत सांसद राज्यसभा बृजलाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कोरोना के मरीजो के लिए ऑक्सीजन, उनकी जांच पर चर्चा की की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर स्थिति नियत्रंण में है जिससे कि जनपदवासियो को कोई समस्या नही है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि बाहर से आने वाले लोगो की जनपद के बार्डर पर एंटीजन किट/आर0टी0पी0सी0आर0 किट से जांच की जा रही है। जांच के उपरान्त पॉजिटिव आने पर उन्हें होम कोरेन्टाइन किया जाता है तथा जिनमे लक्षण प्रतीत होते है उन्हे भी होम कोरेन्टाइन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें दवाओ की किट भी दी जाती है तथा स्वास्थ्य टीम द्वारा देखभाल की जाती है। अधिक समस्या होने पर उन्हें एम0सी0एच0विंग अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
सांसद राज्यसभा बृजलाल ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोग अपनी जांच कराये तथा पॉजिटिव आने पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करे। सांसद ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को डाक्टर की सलाह से दवाये लेना चाहिए। लोग घबडाये नही। कोविड-19 से बचाव हेतु हमेशा मास्क पहने, हाथ धोते रहे, सेनेटाइजर का प्रयोग करे, काढ़ा पीते रहे, दो गज की दूरी का पालन करे। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा की गयी घोषणा द्वारा माह मई एवं जून 2021 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 05 किलोग्राम निःशुल्क राशन दिया जायेगा। बताया कि 45 वर्ष से ऊपर आयु वालो को कोविड वैक्सीन लगायी जा रही है। सांसद ने समस्त जनपदवासियो से अपील करते हुए कहा कि 01 मई 2021 से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाये।

और नया पुराने