बस्ती । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में जिले में कुल
69.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। त्रिस्तरीय
पंचायत चुनाव में 1866701 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। मतदान में हर्रैया और साऊंघाट ब्लाक में 71 प्रतिशत, रामनगर में 66,
विक्रमजोत में 69.20 , रूधौली में 68, कप्तानगंज में 72. 89, बनकटी
में 72, गौर में 69.85, परसरामपुर में 68.85, बस्ती सदर में 64.81, सल्टौआ
एवं कुदरहा में 74 प्रतिशत, बहादुरपुर ब्लाक में 67
प्रतिशत तथा दुबौलिया में 69. 25 प्रतिशत वोट पड़े।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल