बस्ती । पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अवैध शराब के निष्कर्षण तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कलवारी शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 विनोद कुमार यादव की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त अनिल चौधरी उर्फ अनुज पटेल पुत्र स्व0 शिवकरन चौधरी ग्राम रानीपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 27 वर्ष को दिनांक 17.04.2021 ग्राम रानीपुर के प्राइमरी स्कूल के पूरब दिशा में अपने खेत के बगल में स्थित झाल में एक ड्रम मे करीब 60 ली0 रेक्टिफाइड स्प्रीट अपमिश्रित देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त अनिल चौधरी के विरुद्ध थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 72/2021 धारा 60(क)/62 आबकारी अधिनियम व धारा 272 भा0द0सं0 पंजीकृत कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती , उ0नि0 विनोद कुमार यादव स्वाट टीम प्रभारी, उ0नि0 अनस अख्तर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, हे0का0 मनोज राय, हे0का0 मनिन्दर प्रताप चंद, हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 देवेन्द्र निषाद, का0 अभिषेक तिवारी, का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम जनपद बस्ती रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल